डाक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

डाक कर्मियों ने अपने केन्द्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर अपने तीन प्रमुख मांगों को लेकर जिले भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने आज से ही अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है;

Update: 2018-12-21 15:49 GMT

बालोद। जिले के डाक कर्मी अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर  से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिले के सभी विकास खंडो के सभी ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण न तो डाक की आवाजाही हो रही है और न ही चि_ी पत्री का वितरण हो पा रहा है । साथ पोस्ट ऑफिस में की जाने वाले बैंकिंग कार्य भी अब प्रभावित हो रही है।

दरअसल जिले के डाक कर्मियों ने अपने केन्द्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर अपने तीन प्रमुख मांगों को लेकर जिले भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने आज से ही अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। डाक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण डाक सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है बालोद  जिले के अलग अलग शहरी व ग्रामीण इलाको में करीब 200 से भी अधिक लोक सेवक कार्यरत है । इस हड़ताल में बैठे डॉकसेवको कि माने तो केंद्र सरकार ग्रामीण डाक सेवकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है।

सरकार जबतक कमलेश चन्द्र रिपोर्ट लागु  नही करतीए हड़ताल जारी रहेगी। तथा अन्य मागों में मुख्य रूप सेए ग्रामीण डाक सेवकों केएग्रेज्युटी व ग्रुप इंश्योरेंस के सीमा को 1 लाख से बढाकर 5 लाख करनेएग्रामीण डाक सेवको को 12.24.36 को पदोन्नति लाभ सहित अन्य प्रमुख मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर अपना आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया है। वहीँ इनके अचानक इस आन्दोलन में चले जाने से जिले भर में डाक सेवा भी प्रभावित होने लगी है।

Full View

Tags:    

Similar News