जीएसटी परिषद की बैठक में फर्जी आईटीसी बनाने से रोकने के उपायों पर चर्चा संभव: अधिकारी

जीएसटी काउंसिल की अगले महीने होने वाली बैठक में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) जेनरेश को रोकने के उपायों पर चर्चा संभव है;

Update: 2023-06-17 09:04 GMT

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की अगले महीने होने वाली बैठक में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) जेनरेश को रोकने के उपायों पर चर्चा संभव है। इससे कर चोरी पर लगाम लगेगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक 11 जुलाई को होने वाली है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय चीन से स्टील के आयात पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी लगाने पर विचार कर सकता है।

जौहरी ने कहा कि मंत्रालय को इसके लिए एक सिफारिश मिली है और इस पर विचार किया जा रहा है।

इस बीच, निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद भी ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर विचार कर सकती है।

रिपोर्ट जल्द ही राज्यों को भेजी जाएगी।

मंत्रिस्तरीय पैनल ने पिछले साल दिसंबर में जीएसटी परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन परिषद ने अभी तक इस पर विचार नहीं किया है।

Full View

Tags:    

Similar News