जयपुर में वायु तुफान के कारण पोरबंदर मुज्जफरपुर रेल सेवा रद्द
वायु तुफान के कारण पोरबंदर मुज्जफरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस रेल सेवा को रद्द कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-13 12:41 GMT
जयपुर । वायु तुफान के कारण पोरबंदर मुज्जफरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस रेल सेवा को रद्द कर दिया गया है।
उत्तर पशिचम रेलवे के अनुसार गुजरात के ओखा,वारंगल, पोरबंदर, बडोदरा व भुज क्षेत्र में वायु तुफान के कारण
यह निर्णय लिया गया है। रद्द की गई गाड़ियों में गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर मुज्जफरपुर एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी, इसी तरह मुज्जफपुर से 16 जून को चलने वाली गाड़ी भी रद्द कर दी गई है।