जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत : प्रवीण तोगड़िया

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा़ॅ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का स्वागत है;

Update: 2020-02-24 22:55 GMT

जलौन। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा़ॅ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का स्वागत है, लेकिन इसके तुरंत बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है। सोमवार को किरन गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभागिता करने के लिए पहुंचे डॉ. तोगड़िया ने कहा कि सरकार जब तीन तलाक का कानून बना सकती है तो इस जरूरी कानून को बनाने में देर क्यों कर रही है। देश में बढ़ती जनसंख्या कैंसर रूपी हो रही है, इसलिए सिर्फ मरहम-पट्टी से काम नहीं चलने वाला है। कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की तुरंत अवश्यकता है।

तोगड़िया ने कहा कि जब देश स्वतंत्र हुआ और इसके बाद विभाजन हुआ तो उस समय अल्पसंख्यकों की संख्या कितनी थी। आज का अनुपात लगाने से पता चलता है कि आने वाले समय में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि बढ़ती जनसंख्या को रोका जाए।

उन्होंने कहा कि हर किसी को दो से अधिक बच्चे पैदा करने की छूट न दी जाए। वर्ग विशेष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्रिकेट टीम तैयार करने वालों को सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए और उनके चुनाव लड़ने को भी प्रतिबंधित किया जाए।

असद्दुदीन ओवैसी के मंच से देश विरोधी नारे लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओवैसी तो भाजपा की मार्केटिंग कर रहे हैं। भाजपा को अब प्रवीण तोगड़िया की जरूरत नहीं रह गई है।

Full View

Tags:    

Similar News