शौचालय युक्त पक्का मकान गरीबों के स्वाभिमान का प्रतीक: देवजी भाई

धरसींवा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तिल्दा विकासखंड के ग्राम मूरा में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मलेन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2018-08-03 15:31 GMT

खरोरा। धरसींवा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तिल्दा विकासखंड के ग्राम मूरा में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मलेन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच को संबोधित करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर दीपक सोनी ने प्र. म .ग्रामीण आवास योजना को आवासहीनों के लिए वरदान निरूपित करते हुए शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने जनसमूह को प्रेरित किया तथा ग्रामीण अंचल के गांवों में महानगर स्तरीय संसाधनों के विकास पर क्षेत्रीय विधायक देवजी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संघर्षशीलता का सद्परिणाम बताया। भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ गुलाब टिकरिहा ने रायपुर के अजेय संसद रमेश बैस के जन्मदिवस पर आयोजित रचनात्मक गतिविधियों की सराहना करते हुए जनोपयोगी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया,तथा आवास लाभान्वितों को बधाई दी।  

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं छ. ग.पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष देवजी भाई पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं ,जो अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की प्राथमिक आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील व् जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कटिबद्ध हैं।

सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास अपनी छत हो ये उसका मौलिक हक़ भी है। इस अवसर पर लाभान्वितों को नवनिर्मित आवासों की चाबी कट आउट सौपी गई,तथा मूरा जलाशय  के परकोटे से सुरक्षित परिसर में छायादार पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम का सञ्चालन राजकुमार शुक्ला ने तथा आभार प्रदर्शन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सौरभ मिश्रा ने किया।

Tags:    

Similar News