पुंछ: पाक ने अग्रिम चौकियों पर की गोलीबारी
पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की अग्रिम चौकियों पर आज गोलीबारी शुरू कर दी जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 12:21 GMT
जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की अग्रिम चौकियों पर आज गोलीबारी शुरू कर दी जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि नियंत्रण रेखा के पास पुंछ सेक्टर की अग्रिम चौकियों पर सबुह आठ बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों तथा मोर्टार से अंधाधुध गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा,“ हमारे जवान गोलबारी का मजबूती से जवाब दे रहे हैं।” अंतिम समाचार लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कल भी संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के कृष्णा घाटी में गोलीबारी की थी जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था।