पुंछ: पाकिस्तान ने LOC पर रॉकेट लॉन्चर दागे, 2 जवान शहीद
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सोमवार को दो जवान शहीद हो गए।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-01 14:36 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सोमवार को दो जवान शहीद हो गए। शहीदों में एक सेना के जवान और दूसरे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह 8.30 बजे 'अकारण' गोलीबारी की।
भारतीय चौकियों को रॉकेट और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया गया।एक अधिकारी ने कहा, "एक बीएसएफ के हेड कांस्टेबल और सेना के एक जवन पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हो गए।" उन्होंने कहा, "भारतीय सैनिकों ने इसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया। दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।"