मध्यप्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों पर कल मतदान

मध्यप्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों पर कल छह मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई;

Update: 2019-05-05 13:33 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों पर कल छह मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्रों के 15 जिलों में कल मतदान होगा। 

इन सात संसदीय क्षेत्रों में कुल 110 अभ्यर्थियों में 101 पुरूष एवं 9 महिला अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 14 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 13 पुरूष और एक महिला, दमोह में 15 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 14 पुरूष और एक महिला, खजुराहो में 17 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 15 पुरूष और 2 महिला, सतना में 21 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 20 पुरूष और एक महिला, रीवा में 23 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 21 पुरूष और 2 महिला, होशंगाबाद में 11 अभ्यर्थी हैं, जिनमें सभी 11 पुरूष और बैतूल में 9 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 7 पुरूष अभ्यर्थी और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

इस चरण के 7 संसदीय क्षेत्रों में कुल 55 विधानसभा क्षेत्र हैं। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल संसदीय क्षेत्रों में आठ-आठ और सतना में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं।

मतदान के लिए 25 हजार 821 बैलेट यूनिट, 18 हजार 288 कन्‍ट्रोल यूनिट एवं 19 हजार 50 व्‍हीव्‍हीपीएटी का उपयोग किया जायेगा। इस चरण में कुल 15 हजार 240 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान होगा।

इस चरण में इन संसदीय क्षेत्रों पर तीन हजार 208 क्रिटिकल मतदान केन्‍द्रों और 414 वल्‍नरेबल क्षेत्रों का चिन्‍हांकन किया गया है। सभी वल्‍नरेबल मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के दिन सेक्‍टर अधिकारी द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। तीन हजार से अधिक मतदान केन्‍द्रों की वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्‍यम से निगरानी की जायेगी। प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालय पर और मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग को लाइव देखा जा सकेगा। 

इस चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल एक करोड़ 19 लाख 56 हजार 447 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 62 लाख 84 हजार 949 पुरूष, 56 लाख 52 हजार 441 महिला एवं 235 अन्य मतदाता हैं। इस चरण में 18 हजार 822 सेवा मतदाता हैं, जिनमें 18 हजार 322 पुरूष एवं 500 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News