दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर पर पोल गिरा, मौत

दिल्ली मेट्रो के एक निर्माण स्थल पर मंगलवार को एक स्ट्रीट लाइट मास्ट कथित तौरपर वहां मौजूद सुपरवाइजर पर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई;

Update: 2020-06-24 03:06 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के एक निर्माण स्थल पर मंगलवार को एक स्ट्रीट लाइट मास्ट कथित तौरपर वहां मौजूद सुपरवाइजर पर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मजलिस पार्क और मौजपुर के बीच हुआ। वहां न्यू फेज 4 कॉरिडोर का काम चल रहा था। जान गंवाने वाला दिलीप कुमार चौधरी (44) दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ठकेदारों में से एक के साथ काम करता था।

पुलिस के मुताबिक, चौधरी जगतपुर इलाके में अपने अन्य साथियों के साथ परियोजना के लिए सर्वे का काम कर रहा था। हादसे के बाद उसे कश्मीरी गेट के पास वाले ट्रॉमासेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी क्षेत्र) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि धारा 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News