जिस दिन महसूस होगा उस दिन छोड़ दूंगा राजनीति: पर्रिकर
गाेवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जिस दिन वह महसूस करेेंगे कि राजनीति के लायक नहीं हैं उसी दिन राजनीति छोड़ देंगें;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-08 13:35 GMT
पणजी। गाेवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जिस दिन वह महसूस करेेंगे कि राजनीति के लायक नहीं हैं उसी दिन राजनीति छोड़ देंगें। पर्रिकर ने कल रात यहां कला अकादमी में मराठी दैनिक लोकमत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए यह बात कही कि जिस दिन उन्हें महसूस होगा कि वह राजनीति लायक नहीं है उसी दिन राजनति करना छोड़ देंगे और ऐसा करने में एक सेकंड की देरी भी नहीं लगाएंगे।
गौरतलब है कि केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था लेकिन इस वर्ष मार्च में गोवा में विधानसभा चुनाव के वाद वह प्रदेश की राजनीति में लौट गए और राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला।