दिल्ली में राधा कृष्ण मंदिर पर सियासत तेज, भाजपा ने उठाई मंदिर की पुनर्निर्माण की मांग
राजधानी दिल्ली में शालीमार बाग स्थित राधाकृष्ण मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शालीमार बाग स्थित राधाकृष्ण मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। बीजेपी मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मंदिर के दोबारा निर्माण की मांग कर रही है। भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ सहित सैकड़ों की संख्या में साधु-संतों ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि, गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को फहराया जा रहा था और देश के वीर शहीदों को नमन किया जा रहा था। ठीक उसी समय दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की शालीमार बाग क्षेत्र की विधायक राधा कृष्ण मंदिर को तुड़वाने का काम कर रही थीं।
"यह पहली बार नहीं, पिछले वर्ष भी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आप की सरकार ने हनुमान मंदिर को तोड़ने का अपमान किया। जिसे बाद में भाजपा ने ठीक करने का काम किया। विधायक अपने लाभ के लिए, अपने एनजीओ को उस जमीन पर कब्जा कराने के लिए मंदिर को तुड़वाने का अपराध कर रही थी। आखिर अरविंद केजरीवाल को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? क्यों विधायक और सरकार इस तरह के अपराध करती रहती है।"
उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में एक तरफ शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, दूसरी तरफ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। मैं मांग करता हूं कि इस मंदिर का पुननिर्माण दिल्ली सरकार कराए और अपने अपराधों की माफी जनता से मांगे।
दरअसल दिल्ली में नगर निगम चुनाव भी होने हैं ऐसे में भाजपा पूरी कोशिश करेगी कि दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर घेरा जाए।