'ट्रिपल तलाक पर विधेयक को सर्वसम्मति से पारित करायें राजनीतिक दल'
केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक को दंडनीय बनाने से संबंधित विधेयक को संसद में सर्वसम्मति से पारित कराने का अनुरोध किया है। ;
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक को दंडनीय बनाने से संबंधित विधेयक को संसद में सर्वसम्मति से पारित कराने का अनुरोध किया है।
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर तीन तलाक से संबंधित विधेयक ला रही है। उन्होंने कहा, “ मैं सभी विपक्षी दलों से इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कराने का निवेदन करता हूं।”
विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद तीन तलाक से संबंधित विधेयक आज लोकसभा में पेश करने वाले हैं। कांग्रेस ने कल देर रात विधेयक के समर्थन की घोषणा की जिससे इसके संसद के दोनों सदनों में आसानी से पारित होने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हीप जारी किया है।