नीति आयोग की टीम1 दिवसीय दौरे पर लखनऊ जाएगी
उत्तर प्रदेश में विकास योजनाओं को गति देने के लिए नीति अायोग की टीम आगामी दस मई को एक दिवसीय दौरे पर यहां आ रही है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विकास योजनाओं को गति देने के लिए नीति अायोग की टीम आगामी दस मई को एक दिवसीय दौरे पर यहां आ रही है। आयोग के उपाध्यक्ष डा0 अरविन्द पानगडिया के नेतृत्व में आ रही करीब 25 सदस्यीय टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रुप से सात बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। इनमें उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना, कृषि और किसानों की आमदनी दूना करना, व्यापार के लिए अच्छा माहौल बनाना, स्वास्थ्य सेवायें, कुपोषण, ग्रामीण विकास, पेयजल और शौचालय तथा शिक्षा पर विस्तार से चर्चा होगी।
सिंह ने बताया कि सरकार की कृषि उत्पादन में वृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कुपोषण के खिलाफ आन्दोलन की तरह काम किया जायेगा। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नीति आयोग से विचार विमर्श किया जायेगा।
चिकित्सा सेवाओं में बेहतर काम किये जायेंगे। गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और नवजात बच्चों में पोषण के उच्चस्तर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुन्देेलखण्ड में जलापूर्ति की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोग से चर्चा की जायेगी। राज्य में साक्षरता दर हर हाल में बढ़ाया जायेगा।