नीति आयोग ने 'अटल नवाचार मिशन' और 'युवा चैम्पियन' पुरस्कार दिए

नीति आयोग ने भारत के किशोरों को एक मंच उपलब्ध कराने और सतत विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करने के लिए बाल दिवस के मौके पर 'अटल नवाचार मिशन' और यूनिसेफ इंडिया का 'युवा चैम्पियन' पुरस्कार प्रदान किए;

Update: 2018-11-14 21:58 GMT

नई दिल्ली। नीति आयोग ने भारत के किशोरों को एक मंच उपलब्ध कराने और सतत विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को बाल दिवस के मौके पर 'अटल नवाचार मिशन' और यूनिसेफ इंडिया का 'युवा चैम्पियन' पुरस्कार प्रदान किए। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और यूएन रेजिडेंट कोर्डिनेटर व भारत में यूएनडीपी के रेजिडेंट प्रतिनिधि यूरी अफानासिव ने यूनिसेफ-अटल टिंकरिंग लैब यंग चैम्पियन पुरस्कार की घोषणा की। 

देशभर के छह शीर्ष सर्वाधिक नवाचार समाधानों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्हें अटल टिंकरिंग मैराथन के माध्यम से चयनित किया गया था।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य सामुदायिक मुद्दों में रुचि रखना और नवाचार समाधानों के विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना है। पूरे भारत के 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से लगभग 650 नवाचार प्राप्त किए गए थे, जिनमें से 30 नवाचारों का चयन किया गया था।

अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने 14 से 17 नवंबर तक 72 घंटे की एक टिंकरिंग हेकाथॉन शुरू की है, ताकि बच्चे विशेषकर स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार समाधानों के साथ आगे आएं। 

हेकाथॉन के विजेताओं की घोषणा 20 नवंबर को की जाएगी।

इस अवसर पर अटल नवाचार मिशन के निदेशक रामानाथन रामानन और यूनिसेफ की आपरेशन प्रमुख लारा सिगरिस्ट फुशे भी उपस्थित थीं।

Full View

Tags:    

Similar News