थाने में आरोपी के आत्महत्या करने के मामले में छह पुलिसकर्मी निलंबित

अजमेर के पीसांगन थाने में एक आरोपी के आत्महत्या कर लेने के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया;

Update: 2019-05-14 13:18 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पीसांगन थाने में एक आरोपी के आत्महत्या कर लेने के मामले में थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। 

चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपी मांगीलाल द्वारा सोमवार को थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई अमरचंद, हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, किशनलाल, विजेन्द्र, कांस्टेबल रेखा को निलंबित कर दिया जबकि जांच होने तक थाने के शेष पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। 

आरोपी का शव थाने में हवालात के बाथरूम में दरी काट कर बनाई गई रस्सी से लटका मिला। पुलिस के अनुसार मामले में मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है। कालेसरा निवासी मांगीलाल को बालाजी मंदिर में चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News