पुलिस उप निरीक्षक रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के भिण्ड के देहात थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

Update: 2017-11-06 18:36 GMT

भिण्ड।  मध्यप्रदेश के भिण्ड के देहात थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस के नगर निरीक्षक पी के चतुर्वेदी ने बताया कि भिण्ड के अटेर रोड निवासी राहुल शर्मा पर मारपीट का एक मामला भिण्ड देहात थाने में दर्ज था।

मारपीट के मामले में राहुल से थाने में ही जमानत के लिए देहात थाने का एसआई सोनीलाल माथुर पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
उसने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की।चतुर्वेदी ने बताया आज राहुल से भिण्ड देहात थाने में ही सोनीलाल पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।तभी उसको रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।
 

Tags:    

Similar News