घोड़े पर सवार होकर जुलूस में शामिल होने वाले थाना प्रभारी निलंबित

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शासकीय सेवा शर्ताें के उल्लंघन के आरोप में एक थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2019-10-11 14:35 GMT

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शासकीय सेवा शर्ताें के उल्लंघन के आरोप में एक थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिले के आमला थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह के खिलाफ कल यह कार्रवाई की।

दशहरा के दौरान निकाले गए जुलूस में थाना प्रभारी घोड़े पर सवार होकर निकले थे। सिर पर पगड़ी लगाए थाना प्रभारी ने मंच से संबोधन भी दिया था और उनके आसपास अनेक लोग धारदार हथियार लेकर चल रहे थे। इस संबंध में उनका वीडियो वायरल हुआ था

 

Full View

Tags:    

Similar News