पुलिस ने वांछित बदमाश को मारी गोली, तीन महीने से तलाश रही थी पुलिस, गोकशी का दर्ज है मुकदमा

थाना सेक्टर 63 पुलिस व गौकशी करने वाले वांछित बदमाश के बीच एफएनजी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास मुठभेड़ हो गई;

Update: 2022-11-10 20:36 GMT

नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस व गौकशी करने वाले वांछित बदमाश के बीच एफएनजी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

पहचान निजामुददीन पुत्र अब्दुल कययूम निवासी अमरोहा हुई है। इसके कब्जे से 315 बोर तमंचा 01 खोखा,01 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। बदमाश तीन महिने से वांछित था।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मिया खान ने बताया कि निजामुद्दीन पर थाना फेज-3 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच फेज-3 पुलिस कर रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश नोएडा के बेहलोलपुर में एक्टिव है। इस सूचना पर पुलिस ने सर्च आपरेश चलाया। इसके बाद इसे सरेंडर करने के लिए कहा गया। फरार होने की नियत से बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिससे इसको पैर में गोली लगी और बाइक समैत से जमीन पर गिर गया। पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की ये गौकशी के मामले में संलिप्त है और इस पर कई और मुकदमें दर्ज है। इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News