पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की

 बिहार में वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Update: 2018-05-29 12:21 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि दिवानटोक इलाके में शराब की एक बड़ी खेप ट्रक से उतार कर दूसरे वाहन में रखी जा रही है। इसी आधार पर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। इस दौरान ट्रक से 262 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसका मूल्य करीब पचास लाख रुपये आंका गया है।

सूत्रों ने बताया कि मौके पर से एक बुलेरो और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है। इस सिलसिले में जिले के गंगा ब्रिज थाना के तेरसिया गांव निवासी राम नरेश राय को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News