पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की
बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में खदवा बासा गांव के समीप से पुलिस ने दस कार्टन से अधिक विदेशी शराब जब्त की है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 11:56 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में खदवा बासा गांव के समीप से पुलिस ने दस कार्टन से अधिक विदेशी शराब जब्तकी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खदवा बासा गांव के समीप देर रात नियमित गश्त के दौरान शराब तस्कर मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन छोड़ कर फरार हो गये। जांच के क्रम में दोनों वाहनों से 327 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है।
बरामद शराब का मूल्य कई लाख रुपये आंका गया है। वाहनों को जप्त कर लिया गया। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।