पुलिस ने विनोद मेहरा हत्या मामले में जारी किया स्केच
राजधानी में कांग्रेस नेता विनोद मेहरा की रोडरेज में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज दो संदिग्धों के स्केच जारी किए।;
नयी दिल्ली। राजधानी में कांग्रेस नेता विनोद मेहरा की रोडरेज में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज दो संदिग्धों के स्केच जारी किए।
पुलिस ने घटना के चश्मदीद विनोद मेहरा के भांजे की मदद से दो संदिग्धों के स्केच बनवाए हैं। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि हमलावर ईको वैन में सवार थे।
#Delhi: Police releases sketches of the accused of the incident where a Congress worker was gunned down in his car by occupants of another car following an argument with them allegedly over their rash driving on Bhalswa Flyover on 6th February. pic.twitter.com/Mgx53WV7jU
इस मामले में पुलिस ने दिल्ली की करीब 30 हजार ईको वैन में से 100 वैन चालकों से पूछताछ की है।
गौरतलब है कि जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के भलस्वा फ्लाईओवर पर रोडरेज में विनोद मेहरा की पांच फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे।