पुलिस ने कंटेनर से 238 कार्टन शराब बरामद की
उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के गोपालगंज जिले में बैंकुठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कंटेनर से 238 कार्टन शराब बरामद किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 12:22 GMT
गोपालगंज। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के गोपालगंज जिले में बैंकुठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कंटेनर से 238 कार्टन शराब बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि किरीटपुरा गांव में कंटेनर से विभिन्न वाहनों में अवैध शराब उतारी जा रही है।
इसी आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 238 कार्टन विदेशी शराब जप्त की है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही वाहन चालक फरार हो गया जबकि खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार खलासी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शराब के साथ ही कंटेनर को भी जप्त कर लिया है। बरामद शराब का मूल्य करीब पंद्रह लाख रुपये है।