रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक युवक से 21 किलो चांदी के आभूषण बरामद किये
एक युवक से पूछताछ करके उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 21 किलो 440 ग्राम के आभूषण बरामद हुए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-27 14:46 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक युवक से 21 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण बरामद किये हैं।
रेलवे पुलिस अजमेर के थाना अधिकारी रामवतार शर्मा ने आज बताया कि कल देर रात नियमित गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर एक युवक से पूछताछ करके उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 21 किलो 440 ग्राम के आभूषण बरामद हुए।
इसका युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही उसके पास चांदी के बिल और अन्य दस्तावेज मिले।
इस पर पुलिस ने आभूषण को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर लिया और युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान भोपालगढ़ तहसील (जोधपुर) निवासी रामनिवास राव के रूप में हुई है। यह चांदी वह भीलवाड़ा की ओर ले जा रहा था।