भोपाल में पुलिस ने वाहन चोरों से 08 दुपहिया वाहन बरामद किये
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गये 08 दुपहिया वाहन बरामद किये;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गये 08 दुपहिया वाहन बरामद किये हैं, जिनका अनुमानित बाजार मूल्य चार लाख पचास हजार रूपये है।
शाहपुरा के थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य ने आज कहा कि मुखबिर से मिली जानकारी पर कल शाहपुरा इलाके के ईश्वर नगर के पास घेराबंदी कर एक मोटरसायकल को रोककर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार राजा मिया (24) ने स्वीकार किया है कि उसने अपने साथी प्रेम गुर्जर के साथ मिलकर मोटरसायकल हनुमानगंज थाना क्षेत्र से चोरी की है। सीहोर जिले के निवासी दोनों आरोपी शाहपुरा क्षेत्र में भी मोटरसायकल चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजा ने कहा कि चोरी की गई 07 मोटरसायकलों में से 04 मोटरसायकलें प्रेम गुर्जर के घर सनखेड जिला सीहोर में खडी है और 03 मोटरसायकलें बुबली वाली अहमदपुर जिला सीहोर में उसके घर में रखी हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है। उनके कब्जे से चोरी के कुछ और वाहन भी मिलने की संभावना है।