कबाड़ियों के दुकान पर पुलिस की छापामार कार्रवाई

जूनी लाइन में कबाड़ियों के यहंा दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने डेढ़ दर्जन दुपहिया वाहन जप्त किया है;

Update: 2018-01-09 15:40 GMT

बिलासपुर। जूनी लाइन में कबाड़ियों के यहां दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने डेढ़ दर्जन दुपहिया वाहन जप्त किया है। पुलिस कबाड़ियों से वाहन के संबंध में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोतवाली पुलिस ने जूनी लाइन के तीन कबाड़ियों के ठिकानों पर दबिश दी थी।

दबिश के दौरान पुलिस ने तीनों कबाड़ियों के यहां से लगभग डेढ़ दर्जन दुपहिया वाहन जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान कबाड़ियों ने सभी वाहनों के दस्तावेज मौजूद होने की बात कही है।

पुलिस वाहनों को थाने ले आई और कबाड़ियों को दस्तावेज लेकर थाने बुलाया। कार्रवाई के बाद कबाड़ियों ने आनन फानन में घर से दस्तावेज लेकर थाने पहुंच गये थे। पुलिस कबाड़ व्यवसायियों से दस्तावेज लेकर वाहन के चेचिस इंजन नंबर का मिलान करने जुटी है।

Tags:    

Similar News