गरबा बंद करने की बात को लेकर पुलिस चौकी का घेराव
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बालसमुद में बीती रात गरबा बंद करने को लेकर उपजे विवाद के चलते पुलिस चौकी का घेराव कर लिया गया।;
बड़वानी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बालसमुद में बीती रात गरबा बंद करने को लेकर उपजे विवाद के चलते पुलिस चौकी का घेराव कर लिया गया।
बालसमुद पुलिस चौकी प्रभारी शंकर निगवाल ने बताया कि बीती रात 1:00 बजे गरबा बंद कराने गए पुलिसकर्मियों से गरबा संचालकों का विवाद हो गया। इसके चलते एक पुलिसकर्मी द्वारा गरबा मंडल के सदस्य को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिए जाने को लेकर धर्मावलंबियों में आक्रोश पैदा हो गया।
गरबा मंडल के सदस्य तथा ग्रामीण बालसमुद पुलिस चौकी पर आ गए और उन्होंने कार्रवाई की मांग की। निगवाल ने इस बात से इनकार किया कि ग्रामीणों ने चौकी पर पथराव किया।
निगवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिसकर्मी पवन मंडलोई को यहां से हटाते हुए नागलवाड़ी थाने में पदस्थ कर दिया है। कार्रवाई और समझाइश से संतुष्ट ग्रामीण प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट गये।