पुलिस कर्मियों को खुद के व्यवहार सुधारने की दी गई नसीहत
पुलिस लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ अधिकारी उनके साथ बैठक करके अपना आचरण अच्छा रखने व व्यवहार को सुधारने की नसीहत एसपी देहात सुनिती ने दिया;
ग्रेटर नोएडा। पुलिस लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ अधिकारी उनके साथ बैठक करके अपना आचरण अच्छा रखने व व्यवहार को सुधारने की नसीहत एसपी देहात सुनिती ने दिया।
ईकोटेक-3 थाना के कुलेसरा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह ने शनिवार को छह साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया था। उसे एसपी देहात ने निलंबित करते हुए जेल भेज दिया था। जबकि डीआईजी लव कुमार ने रविवार को उसे बर्खास्त कर दिया है। बीते 11 जनवरी को भी सेल सैक्स ऑफिस में तैनात सिपाही सुभाष सिंह ने 7 साल की बच्ची को 10 रुपए देने के बहाने अपने कमरे में ले गया और गंदी हरकत किया था।
पड़ोसियों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसे बचाया था। उसे सस्पेंड करते हुए जेल भेज दिया गया है। एक महीने के अंदर हुई पुलिसकर्मियों की दो घिनौनी हरकतों ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।
एसपी देहात सुनिति ने सूरजपुर कोतवाली में सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें अपना नैतिक व्यवहार और आचरण ठीक रखने के साथ अनुशासन में रहने का निर्देश दिया।
एसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें। कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सीओ थर्ड अनित कुमार ने ईकोटेक-3 थाना के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की।
उन्होंने सभी को अच्छा व्यवहार व सही आचरण रखने की हिदायत दी। साथ ही रात में ड्यूटी करने के दौरान शराब पीने वाले कर्मियों को पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।