उत्तराखंड के हल्‍द्वानी हिंसा के बाद उत्‍तर प्रदेश में भी पुलिस हाई अलर्ट

उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा भड़कने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है;

Update: 2024-02-09 11:04 GMT

लखनऊ। उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा भड़कने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने  जुमे की नमाज को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों खासकर, उत्तराखंड के करीबी जिलों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।

इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए निर्देश दे दिए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया है।

नैनीताल के जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा, हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। साथ ही नुकसान की भरपाई दंगाइयों को ही करना होगा। घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे।

दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने के लिए पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम गई थी। जहां पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने टीम कर पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो उपद्रवी और आक्रामक हो गए और उन्होंने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी।

वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले। बवाल में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और सौ से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे उत्तराखंड में अलर्ट घोषित किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News