बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी की हत्या गंभीर और निंदनीय है : नाईक

उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी की हत्या गम्भीर और निंदनीय है;

Update: 2018-12-05 01:18 GMT

सुल्तानपुर। उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी की हत्या गम्भीर और निंदनीय है । 

श्री नाईक ने मंगलवार को यहां जिले के हनुमानगंज में पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला के शुभारंभ और 'मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह' के बाद संवाददाताअों से बातचीत करते हुए कहा कि बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी की हत्या गम्भीर और निंदनीय है। पुलिस जनता की रक्षा करती है। उसके साथ इस तरह की घटना ठीक नहीं है। 

उन्होंने कहा कि घटना के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जांच के आदेश दिए है। विश्वास है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और होनी ही चाहिए। 

गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र में गोकशी को लेकर सैंकडों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और पत्थराव तथा फायरिंग की । इस हिंसक घटना में स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और एक प्रदर्शनकारी की मृत्यु हो गई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News