ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

 गुजरात के भावनगर जिले के वरतेज क्षेत्र में कोयला खनन में बांधा पहुंचाने के लिए आगे बढ़ रहे ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए आज पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।;

Update: 2018-05-13 18:17 GMT

भावनगर।  गुजरात के भावनगर जिले के वरतेज क्षेत्र में कोयला खनन में बांधा पहुंचाने के लिए आगे बढ़ रहे ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए आज पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।

पुलिस अधीक्षक प्रविण माल ने यूनीवार्ता को बताया कि पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे बादी और पडवा गांव के निकट गुजरात पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीपीसीएल) की जमीन पर चल रहे कोयला खनन के काम में बाधा पहुंचाने के लिये आसपास के 12 गांव की महिलाओं समेत एक हजार से 1200 ग्रामीण खनन स्थल की ओर जा रहे थे।

इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नही रूके और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों को वहां से हटाने एवं नियंत्रित करने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और 52 आंसू गैस के गोले छोडने पडे। 

उन्होंने बताया कि अब स्थिति शांत और नियंत्रण में है। इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News