उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई शादी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में स्थित शिवमंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ ही दोनों पक्षों के अभिभावक और गांव के लोग इसके साक्षी बने।;
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में स्थित शिवमंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ ही दोनों पक्षों के अभिभावक और गांव के लोग इसके साक्षी बने। नेबुआ नौरंगिया इलाके के रामपुर खुर्द गांव की नीलम का इसी इलाके के अखिलेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला परिवारवालों की जानकारी में आया तो लड़की के पिता ने इसकी जानकारी लड़के के परिजनों से की। परंतु लड़के के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव नकार दिया। इस पर लड़की के पिता ने मामले की शिकायत नेबुआ नौरंगिया पुलिस से की।
एसओ धर्मेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। युवक-युवती शादी करने को रजामंद थे। मामला भी एक ही जाति से जुड़ा था। अंतत: समझाने के बाद दोनों परिवारों के लोग भी सहमत हो गए। इसके बाद थाना परिसर के शिव मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गई।