पुलिस ने ससुराल वालों पर प्रकरण दर्ज किया

भिंड के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सीपुरा में एक महिला की घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उसके पति, जेठ, जेठानी, और जेठ के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

Update: 2017-07-26 12:04 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सीपुरा में एक महिला की घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उसके पति, जेठ, जेठानी, और जेठ के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। 

नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां बताया कि देहात थाना के बक्सीपुरा गांव निवासी राजवीर नरवरिया और उसकी पत्नी निराशा (28) विगत 16 जुलाई को घर के आंगन में बच्चों के साथ सो रही थी।

सुबह पत्नी निराशा का शव घर के बाहर गोंडा में मिला। पुलिस ने महिला का शव अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच की तो पाया गया की उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। 

निराशा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कल पति राजवीर सिंह नरवरिया, जेठ भूरे सिंह नरवरिया, जेठानी उर्मिला देवी और भतीजे करतार सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News