कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने फुटपाथों से हटाया अतिक्रमण 

मुरादनगर कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने दिल्ली मेरठ राजमार्ग के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है;

Update: 2017-07-11 17:37 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने दिल्ली मेरठ राजमार्ग के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को बस अड्डा चौकी प्रभारी ने राजमार्ग किनारे पर कब्जा जमाए बैठे ठेला-पटरी दुकानदारों और वाहनों को हटवा दिया।

चौकी प्रभारी इमाम जैदी ने पुलिस टीम के साथ बस अड्डे से लेकर ब्लॉक कार्यालय तक राजमार्ग के किनारे तमाम ठेला-पटरी दुकानदारों हो हटवा दिया। राजमार्ग किनारे खड़े तमाम वाहनों को भी हटवा दिया।

इसे दौरान दुकानदारों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। लोगों ने पुलिस कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की नहीं चल सकी। पुलिस ने ठेला-पटरी दुकानदारों के लिए राजमार्ग  फुटपाथ पर रस्सी बांधकर सीमा रेखा बना दी।

रस्सी के दायरे से बाहर वाहन खड़े करने या अवैध दुकान सजाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी है। उधर, कावड़ यात्रा को लेकर एसपी देहात अरङ्क्षवद कुमार ने गंगनहर व पाइपलाइन मार्ग का जायजा लिया। थानाध्यक्ष रणवीर ङ्क्षसह ने बताया कि कांवड़ मार्ग सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News