पुलिस ने जेसीबी से उखड़वाई 150 कच्ची शराब भट्ठी
अवैध शराब के खिलाफ कोरबा जिले की पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है;
एक ट्रक महुआ पास भी नष्ट किया
कोरबा-उरगा । अवैध शराब के खिलाफ कोरबा जिले की पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप से शराब का भंडारण कर उसकी बिक्री के दर्जनभर मामले 1 अप्रैल के बाद से पकड़े जा चुके हैं और डेढ़ दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं। कार्यवाही की कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने उरगा थाना क्षेत्र में एक किलोमीटर में फैली करीब 150 कच्ची शराब भ_ी को जेसीबी मशीन से उखाड़कर फेंकने के साथ ही करीब एक ट्रक महुआ के पास को नष्ट कराया।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम चीतापाली में नदी के किनारे अवैध शराब भट्ठी निर्माण कर बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस अवैध शराब बनाने वालों पर नजर रख रही थी। शुक्रवार को उरगा पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी एमएम मिंज के नेतृत्व में चीतापाली पहुंचकर यहां करीब एक किलोमीटर के दायरे में कई कच्ची शराब बनाने की ब भट्ठी को देखा। कच्ची शराब निर्माण स्थल पर भारी मात्रा में महुआ पास भी मिला। पुलिस ने नदी के किनारे संचालित हो रहे करीब 150 को जेसीबी के जरिये नष्ट करने के साथ ही ग्रामीणों से आग्रह किया कि अवैध शराब बनाने का काम दोबारा शुरू होने पर तत्काल इसकी सूचना दी जाए।
पुलिस दल ने मौकों से जब्त किए महुआ पास को नदी किनारे गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया। हालांकि इस पूरी कार्यवाही के दौरान किसी भी स्थल पर शराब का निर्माण करते हुए कोई अवैध निर्माता नहीं पकड़ा गया जिसकी वजह से एक भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं में हड़कंप जरूर मची है। इसी तरह करतला पुलिस ने एसआई आरपी द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम फत्तेगंज निवासी फिरतूराम कंवर पिता रोंदू सिंह कंवर को उसके घर से हाथभ_ी महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रूपये जप्त किया। इसी तरह गाम नवाडीह सेन्द्रीपाली निवासी श्यामलाल कंवर पिता झामलाल कंवर से 3 लीटर शराब की जप्ती की।