पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
गाजियाबाद जिले के थाना कविनगर पुलिस द्वारा व्यापारी के यहां हुई सनसनीखेज लाखों की चोरी का 36 घंटे के अंदर खुलासा किया। एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया लाखों का सामान एवं नगद भी बरामद किया गया;
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के थाना कविनगर पुलिस द्वारा व्यापारी के यहां हुई सनसनीखेज लाखों की चोरी का 36 घंटे के अंदर खुलासा किया। एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया लाखों का सामान एवं नगद भी बरामद किया गया।
एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत इस घटना को थाना प्रभारी कविनगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने 23 सितम्बर 2018 को एसआई धर्मेंद्र बालियान एवं उनकी टीम द्वारा कवि नगर से 21/09/2018 को कोठी नंबर केएफ-95 से अज्ञात चोर द्वारा की गई चोरी का खुलासा कर दिया।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ द्वितीय ने बताया कि इस घटना में चोर द्वारा ज्वेलरी एवं घड़ियां एवं अन्य सामान तथा नगद रुपए नकब लगाकर चोरी किए गए थे।
जिस संबंध में थाना कविनगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना कविनगर पुलिस द्वारा काफी अथक प्रयास एवं लगन व मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया लाखों की डायमंड ज्वेलरी एवं सोने की ज्वेलरी तथा घड़ियां एवं नगद बरामद किया गया। कविनगर थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी की टीम ने इस घटना को 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस चोरी में 15 लाख की कीमत के सामान चोरी किया गया था।