पुलिस ने माओवादियों की हिट लिस्ट तैयार की

छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस माओवादियों के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार कर रही है।;

Update: 2018-03-18 12:45 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस माओवादियों के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार कर रही है। इसके लिए उन्होंने एक नई तर्ज पर माओवादियों की हिट लिस्ट तैयार की है।

इस लिस्ट में दलों के सदस्यों से लेकर प्लाटून कमांडर तक निशाने पर है। विभाग ने नई लिस्ट के तहत विभिन्न जिलों में पहले से सक्रिय और अब अचानक सक्रिय हुए बड़े से लेकर छोटे माओवादियों तक की सूची तैयार की है।

बस्तर संभाग पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि माओवादियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है। इसमें बस्तर में सक्रिय दलों के सदस्यों से लेकर निचले कैडर तक के माओवादियों का नाम रखा गया है। इनके एनकाउंटर के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं।

अधिकतर खूंखार माओवादी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के क्षेत्र में हैं, इसलिए उनके एनकाउंटर के लिए विशेष प्लानिंग की जरुरत है। आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त अभियान भी चलाया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News