कोरोना से संबंधित जानकारियों के लिए पुलिस ने बनाया कंट्रोल रूम

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से जुड़ी जानकारियों के लिए दिल्ली पुलिस ने एक कंट्रोल रूम बनाया है जिसका संचालन नयी दिल्ली जिले में जय सिंह रोड पर स्थित पुलिस मुख्यालय से किया जाएगा;

Update: 2020-03-26 02:03 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से जुड़ी जानकारियों के लिए दिल्ली पुलिस ने एक कंट्रोल रूम बनाया है जिसका संचालन नयी दिल्ली जिले में जय सिंह रोड पर स्थित पुलिस मुख्यालय से किया जाएगा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारियों के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़े इसलिए इसे बनाया गया है। हेल्पलाइन सेवा केंद्र के लिए 011-23469526 नंबर निर्धारित किया गया है।

पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने इस बाबत एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक कंट्रोल रूम जय सिंह रोड स्थित नये पुलिस मुख्यालय से संचालित होगा। आम नागरिक की मदद के लिए स्थापित यह हेल्पलाइन सेवा कक्ष 24 घंटे काम करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News