ग्राम रक्षा समिति का गठन कर पुलिस ने साइबर जागृति एवं यातायात के संबंध में किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर थाना दाढी पुलिस के प्रधान आरक्षक शिवराम धु्रव, राजेन्द्र बघेल, आरक्षक हीरालाल साहू एवं अन्य स्टाफ;

Update: 2019-08-18 15:19 GMT

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर थाना दाढी पुलिस के प्रधान आरक्षक शिवराम धु्रव, राजेन्द्र बघेल, आरक्षक हीरालाल साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राम बैहरसरी एवं तरके में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया और ग्रामवासियों को साइबर अपराध के बारे में बताया कि किस तरह से मोबाइल के माध्यम से एटीएम फ्राड, फेसबुक, सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से ठगी की जाती है।

इस तरह के अपराधों जिसमें चिटफंड, फर्जीकाल ठगी तथा यातायात के नियमो की जानकारी देते कहा कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, पिन नंबर, ओटीपी पासवर्ड की जानकारी न दें।

साथ ही अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे तथा आधार नंबर भी किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती।

एटीएम कार्ड पर या एटीएम के कव्हर पर एटीएम पिन कोड, पासवर्ड न लिखे। एटीएम से पैसा निकालते समय अपने पिन छुपा कर दर्ज करें, जहां एटीएम आसपास कोई न रहे। एटीएम पिन प्रत्येक तीन महिने में अवश्य बदले, एसएमएस अलर्ट अवश्य रखे। प्रत्येक ट्रान्जेक्न एलर्ट की मोबाईल सुविधा का उपयोग करें।

नगदी आहरण के पश्चात् अपने बैंक स्टेटमेंट और अपने खाते में धनराशि की अच्छे से जांच अवश्य करें। किसी प्रकार की शंका होने पर तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें और जरूरी होने पर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करावे।

Full View

Tags:    

Similar News