पुलिस चौकी घेराव के बाद सचिव जेल से रिहा
जेल भेजे गये ऊर्जाधानी भू- विस्थापित कल्याण समिति के सचिव को जेल से रिहा कर दिया गया....;
कोरबा। जेल भेजे गये ऊर्जाधानी भू- विस्थापित कल्याण समिति के सचिव को जेल से रिहा कर दिया गया। सचिव दीपक साहू की रिहाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को हरदीबाजार चौकी पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख प्रशासन की ओर से ग्रामीणों के साथ बातचीत के लिए हरदीबाजार के नायब तहसीलदार अभिषेक राठौर मौके पर पहुंचे।
पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों से बातचीत उपरांत पांच हजार रुपए के बांड पर नायब तहसीलदार ने दीपक साहू को रिहा करने का आदेश दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीण दीपक को रिहा कराने उपजेल कटघोरा के लिए रवाना हुए। शाम को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दीपक को रिहा किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर, कोषाध्यक्ष रूद्र प्रताप महंत, मंजीत यादव, माकपा सचिव सपुरन कुलदीप सहित 100 से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भिलाईबाजार में 12 अप्रैल को आयोजित लोक समाधान शिविर में एसडीएस अभिषेक अग्रवाल से अभद्र व्यवहार करने का आरोप दीपक साहू पर था। साथ ही फेसबुक पर लोक सुराज शिविर के संबंध में आपत्ति जनक टिप्पणी भी उसके द्वारा की गई थी। दीपक के खिलाफ नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया था जिसे लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश था।