कैपिटल हिल हिंसा के बाद पुलिस प्रमुख स्टीवन संड ने दिया इस्तीफा
कैपिटल हिल इमारत (संसद भवन) में ट्रम्प समर्थकों के हमले के बाद कैपिटल हिल पुलिस प्रमुख स्टीवन संड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-08 12:09 GMT
वाशिंगटन। कैपिटल हिल इमारत (संसद भवन) में ट्रम्प समर्थकों के हमले के बाद कैपिटल हिल पुलिस प्रमुख स्टीवन संड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
स्टीवन संड ने सोमवार को कैपिटल पुलिस बोर्ड को लिखे पत्र में कहा, "मैं सम्मानपूर्व अपने त्याग पत्र को दाखिल कर रहा हूं, जो 16 जनवरी 2021 यानी रविवार से प्रभावी होगा।"
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल हिल इमारत में जमकर उत्पात मचाया था। ट्रम्प समर्थकों की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी थी।