पुलिस के लिए आरोपी की गिरफ्तारी बनी चुनौती
राजनगर स्थित आवास में पिता ईश्वर चंद त्यागी की गोली मारकर हत्या करने के बाद आइपीएस संजीव त्यागी का भाई डब्बू विदेश भागने की तैयारी से निकला है;
गाजियाबाद। राजनगर स्थित आवास में पिता ईश्वर चंद त्यागी की गोली मारकर हत्या करने के बाद आइपीएस संजीव त्यागी का भाई डब्बू विदेश भागने की तैयारी से निकला है। बिना जीपीएस लगी फॉरच्यूनर कार सहित पांच लाख रुपए, पासपोर्ट लेकर जाने के चलते पुलिस इस बात की आशंका जता रही है।
सीसीटीवी फुटेज में वह घर से कार ले जाते हुए कैद है। इसके अलावा वह एटीएम कार्ड, लैपटॉप व पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर भी साथ लेकर भागा है। वहीं सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस न हो सके, इसके चलते वह अपना मोबाइल घर छोड़कर गया है।
गाजियाबाद पुलिस के साथ एसटीएफ भी हाईप्रोफाइल केस में लग गई है। एसटीएफ की टीम मामले की जांच और हत्यारोपी डब्बू की गिरफ्तारी के लिए उसकी लोकेशन पता करने में जुटी है।
हत्यारोपी के विदेश भागने की आशंका के चलते गाजियाबाद पुलिस ने एयरपोर्ट ऑथरिटी को तो सूचना दे ही दी है। इसके साथ ही कार का नंबर देकर एनसीआर के सभी टोल प्लाजा व अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान पुलिस को सूचना देकर सहयोग मांगा है।
मालूम हो, कि राजनगर में आइपीएस संविदेश भागने की फिराक में है डब्बू त्यागी
दो दिन पूर्व ही बैंक ऑफ इंडिया से डब्बू ने निकाले थे पांच लाख रुपए जीव त्यागी के भाई डब्बू ने गुरुवार सुबह पिता ईश्वर चंद त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह फरार है। मामले में कविनगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शुक्रवार को मोरटा स्थित पैतृक गांव में ईश्वर चंद त्यागी का अंतिम संस्कार किया गया। पूरे दिन आइपीएस संजीव त्यागी के राजनगर स्थित आवास और गांव में सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। दो दिन पूर्व ही बैंक ऑफ इंडिया से डब्बू ने पांच लाख रुपए निकाले थे। इस पैसे का क्या करता, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ईश्वर चंद त्यागी के सिर में 32 बोर की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन गोली पिस्टल से मारी गई या रिवॉल्वर से, यह अभी तक क्लीयर नहीं हो सका है। वहीं पुलिस भी अभी जांच जारी होने की बात कहकर मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह कविनगर पुलिस ने हत्यारोपी डब्बू के दोस्तों से पूछताछ की। बताया गया है कि सभी दोस्तों ने डब्बू के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। पता चला है कि डब्बू सिजोफ्रेंनिया से ग्रसित था। उसका उपचार चल रहा था।
इसके चलते वह लगातार दवाई खाता था। बताया गया है कि पिछले दो महीने से वह ठीक था, लेकिन इस दौरान भी वह असंतुलित हरकतें करता रहता था। आरोप है कि कई बार उसने आसपास के लोगों से मारपीट व हवाई फायङ्क्षरग की थी।
पिता की हत्या के आरोप में बेटे डब्बू की गिरफ्तार के प्रयास जारी हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।