पन्द्रह हजार के इनामी को मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा
ईकोटेक-तीन थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पन्द्रह हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है;
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-तीन थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पन्द्रह हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
बदमाश के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने गारकपुर गोल चक्कर के पास बाइक पर आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक से गिर पड़ा इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सौरव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खेड़ी मनिहार जिला मेरठ बताया। पकड़ा गया सौरव शातिर लुटेरा है और उस पर लूट आदि के कई मुकदमे पंजीकृत है जिनमें वह वांछित चल रहा था।
वांछित चलने के कारण डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। सौरव के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की पैशन प्रो बाइक बरामद हुई है। यह बाइक थाना विजयनगर गाजियाबाद से चोरी की गई थी।
घायल सौरव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अन्य अपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है।