बैंक लुटेरों को पकड़ने में पुलिस ने झोंकी ताकत
मोदीनगर में पंजाब नेशनल बैंक की कपड़ा मिल शाखा में लोकरों को तोड़कर की गई करोड़ों की चोरी के मामले मे आज चार दिन बाद भी चोर पुलिस के पकड़ से दूर है..........
गाजियाबाद। मोदीनगर में पंजाब नेशनल बैंक की कपड़ा मिल शाखा में लोकरों को तोड़कर की गई करोड़ों की चोरी के मामले मे आज चार दिन बाद भी चोर पुलिस के पकड़ से दूर है। पुलिस ने इन चोरों की गिरफ्तारी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
और पुलिस का ये भी दावा है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा पुलिस ने 60 से अधिक लोगो से पूछताछ की है वही पुलिस को शक है कि चोर हापुड़, नोएडा, मेरठ, मुज्जफरनगर छुपे हो सकते है पुलिस कई जिलों मे इन चोरो की पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापे मार रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
उधर एसएसपी हरि नारायण ने कोतवाली मे पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर इस केस की समीक्षा की ओर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की प्लानिंग भी की। और पुलिस ने उन लोगो से भी पूछताछ की जा रही है जिन लोगो ने एक महीने पहले लॉकर खाली कर दिए थे पुलिस ने शाखा प्रबंधक से उन लोगो की रिपोर्ट मांगी है जो कि एक महीने व उससे पहले जिन लोगो ने अपने लोकरों को खाली कर दिया था उधर पुलिस ने कल मेरठ ओर बुलन्दशहर मे दबिश डाली लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
चोरो की जल्द पकड़ के लिये पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट ओर तेज तर्रार अफसरों की टीम को लगया है जो कि इस घटना के खुलासे को एक चुनौती के रूप मे लिया है एसएसपी ने टीम मे तीस से अधिक एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को लगया है और अगले 48 घंटे मे इस घटना का खुलासा करने का दावा किया है।