पुलिस ने कश्मीर में ड्रग तस्कर की संपत्ति कुर्क की
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर की संपत्ति (दो मंजिला आवासीय घर) कुर्क की है;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-07 05:13 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर की संपत्ति (दो मंजिला आवासीय घर) कुर्क की है।
तस्कर की पहचान सोपत देवसर निवासी खुर्शीद अहमद भट्ट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कुख्यात ड्रग तस्कर कई एनडीपीएस मामलों में शामिल है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में देवसर थाने में केस दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने संपत्ति की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की थी। प्रथम दृष्टया यह संपत्ति ड्रग तस्कर द्वारा नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी।"
कुख्यात ड्रग तस्कर इस समय पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत कोट-भलवाल जेल जम्मू में है।