राजिम/फिंगेश्वर में चोरी की वारदात में पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ जेल भेजा
गत 14 जुलाई को फिंगेश्वर थाना अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अलग-अलग 6 लोगों के यहां हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार;
राजिम/फिंगेश्वर। गत 14 जुलाई को फिंगेश्वर थाना अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अलग-अलग 6 लोगों के यहां हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में सचिन देवार राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम भैसातरा व शिवा देवार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के देवारपारा का रहने वाला है।
दोनों ने मिलकर 14 जुलाई की रात परसदाकला के गेंदूराम साहू व गोपीराम देवांगन परसदाकला, पसौद के मेहतराम पटेल तथा बेलर के पुष्पा साहू, कमला सोनी, युवराज साहू के घर से ताला तोड़कर पायल, चेन, सोने के गहने, कांसा व पीतल के बर्तन, कपड़े तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ 160500 रुपए की चोरी की थी।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देश में फिंगेश्वर थाना प्रभारी भापेन्द्र साहू ने चोरो को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380, 34, भादवि कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।