नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने बुलंदशहर जिले में अग्निवीर के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 ठगों को फ़र्ज़ी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है।;

Update: 2022-10-05 16:46 GMT

यूपी: यूपी पुलिस ने बुलंदशहर जिले में अग्निवीर के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले  5 ठगों को फ़र्ज़ी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए जालसाजों ने फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर अग्निवीर में नौकरी दिलाने के लिए लाखों रुपयों का ठगी किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया की जालसाजों के कब्जे से भारी मात्रा में जाली अंकपत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र ग्राम प्रधानों के लेटर हेड, मोहरें, 05 मोबाइल फोन, दो देसी तमंचे और तीन चाकू बरामद किये हैं। ठगी करने के आरोप में ठगों को गिरफ्तार किया गया है। बुलंदशहर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार जहांगीराबाद थाना के ग्राम तौली के मोड़ से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया की ग़िरफ़्तार किये गए ठग फ़र्ज़ी कागजों की मदद से युवाओं को अग्निवीर की तहत नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। रुपए वसूलने के बाद ठग नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाते थे। गिरफ्तार किये गए ठगों की पहचान प्रमोद निवासी खानपुर चोला, दुर्गेश कुमार निवासी चित्सोना अलीपुर थाना बीबीनगर, राकेश कुमार निवासी दराबर थाना आहार, प्रमोद पुत्र देवेंद्र निवासी ईशनपुर थाना खानपुर और भरत कुमार निवासी सोजना राया थाना खानपुर के रूप में हुई है।

Tags:    

Similar News