दिल्ली में एनकाउंटर के बाद टिल्लू गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 राजधानी दिल्‍ली के अलीपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद टिल्लू गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-09-05 11:52 GMT

नयी दिल्ली।  राजधानी दिल्‍ली के अलीपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद टिल्लू गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। 20 अगस्‍त को नरेला में हुई एक हत्‍या के मामले में तीनों फरार चल रहे थे।

बीस को नरेला इलाके में अरमान नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी। इस हत्‍या के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी. अरमान गोगी गैंग का सदस्य बताया जाता है। मंगलवार रात को पुलिस ने टिल्लू गैंग एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला था कि बुधवार सुबह अलीपुर इलाके में उसके दो और साथी आने वाले हैं।

पुलिस ने जाल बिछाकर जब इनको पकड़ने की कोशिश की तो इन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तीनो बदमाशों पर फिरौती वसूली करने, ट्रेन डकैती समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News