झारखंड में हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के दुमका जिले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ललिताकुंडी मलूटी गांव के निकट कुछ दिन पूर्व दो युवकों की हुई हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुये पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-03-01 16:30 GMT

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ललिताकुंडी मलूटी गांव के निकट कुछ दिन पूर्व दो युवकों की हुई हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुये पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने यहां बताया कि ललिताकुंडी मलूटी गांव के निकट पिछले 17 फरवरी को सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर सोमाय मुर्मू और अर्जुन मड़ैया की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।

मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र के बांकीजोर गांव से लोबिन मरांडी, बेलुन हेम्ब्रम और लड्डू मरांडी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

श्री कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने प्रेम प्रसंग में दोनों युवक की हत्या करने की बात कबूली है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसुआ के साथ खून लगा पैजामा और तौलिया भी बरामद किया है।

Tags:    

Similar News