पुलिस ने नशे में धुत वाणिज्य कर विभाग कें अधिकारी कों किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के भारत वैगन चौक के निकट से पुलिस ने नशे में धुत वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-29 11:43 GMT
मुजफ्फरपुर । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के भारत वैगन चौक के निकट से पुलिस ने नशे में धुत वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारत वैगन चौक के निकट कल रात गश्त के दौरान कार पर सवार एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वाणिज्य कर विभाग के तिरहुत प्रमंडलीय अपर आयुक्त के कार्यालय में डीईओ के पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया रवीन्द्र कुमार मुजफ्फरपुर शहर के नयाटोला के रहने वाले हैं। रवीन्द्र कुमार को जेल भेजा जा रहा है।