पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार

गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 11 जुआरियों को हिरासत में लेकर 20 हजार रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है;

Update: 2017-08-06 15:01 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 11 जुआरियों को हिरासत में लेकर 20 हजार रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर थोराणा क्षेत्र में आज तड़के भावनगर रोड पर मनहर परा की बंद शेरी में खुली जगह पर छापा मारकर जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को और आजीडैम क्षेत्र में कल रात सर्विस रोड के निकट एक पेड के नीचे छापा मारकर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को हिरासत में ले लिया।

उनके पास से कुल 21 हजार रुपये नकद तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News